About

क्या आप भी हमारी तरह ही हिंदी भाषा में रुचि रखते हैं और आपको ऐसा लगा कि हिंदी में वित्त और निवेश (Finance & Investment) सम्बन्धी जानकरियों की कमी है |

NiveshHindi वेबसाइट पर आपका स्वागत है !!

अगर आप निवेश को सरलता से समझना चाहते हैं तब आप बिलकुल सही स्थान पर आये हैं |

निवेश हिंदी एक educational blog है जहाँ आपको सरल भाषा में स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, बांड, बचत, टैक्स, रियल एस्टेट जैसे तमाम वित्तीय विषयों पर बहुत ही सरल भाषा में जानकारी प्रदान की जाती है |

आज के समय में देखा जाये तब पैसा कमाने से अधिक जरूरी है पैसे को सही ढंग से निवेश करना|

अगर आपको फाइनेंसियल नॉलेज है तब एक सही प्लान की मदद से आप निवेश करके कम आय से भी अच्छी -खासी संपत्ति का निर्माण कर सकते हैं |

तो जुड़िये हमारे साथ और आसानी से वित्तीय साक्षर (financial literate) होकर अपने पैसे को बढ़ता हुआ देखिये |

Blog Author – Nivesh Hindi

इस educational  Blog के सूत्रधार हैं अनुपम श्रीवास्तव |

अनुपम श्रीवास्तव – रासायनिक अभियंता, निवेशक (पिछले 18 वर्षों से), ब्लॉगर, आकांक्षी फोटोग्राफर, एक यात्री 

केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद जब नौकरी लगी तब सबसे पहले PPF और LIC से निवेश की शुरुआत सन 2005  में की |

वैसे भी शुरू शुरू में तो कहाँ निवेश की पड़ी रहती है किसी को और यही नए लोगों की सबसे बड़ी भूल है |

सही प्रकार से निवेश न करने का कारण है वित्तीय साक्षरता यानि financial  literacy की कमी और इसलिए मैं सबसे कहता हूँ कि निवेश सम्बन्धी जानकारी जरूर रखें |

इसके अलावा मैंने देखा कि भारत में लोग पर्सनल फाइनेंस को लेकर बिलकुल भी सचेत नहीं हैं।

लोग पैसा कैसे कमायें तो सीखना चाहते हैं पर जो पैसा उन्होंने कमाया उस पैसे को कैसे मैनेज करना हैं उसके बारे में बिलकुल भी नहीं जानते हैं |

और तो और बहुत से लोग तो पारंपरिक निवेश जैसे FD इत्यादि से ऊपर ही नहीं जाना कहते हैं जिसके कारण उनके रिटर्न मंहगाई दर से भी पीछे रह जाते हैं |

2006 के आस पास मैंने सबसे पहला म्यूच्यूअल फंड लिया जो था UTI infrastructure  fund और इस तरह से मेरा इक्विटी मार्केट में निवेश शुरू हो गया |

उस समय हाउसिंग और इंफ़्रा बूम पर था और इसलिए मुझे दो साल में ही इस फंड से काफी फायदा हुआ | उसके बाद 2007  से मैंने शेयर बाजार में निवेश करना आरम्भ किया जो आजतक जारी है |

इसी बीच मैंने 2008 और covid -19 का बड़ा मार्केट क्रैश देखा, पैसे कमाए और गंवाए और बहुत कुछ सीखा |

स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग के अलावा मैं म्यूच्यूअल फंड्स, बांड्स, NPS, रियल एस्टेट, क्रिप्टो, स्टार्ट अप  जैसे एसेट क्लास में भी इन्वेस्ट करता हूँ |

अपने खाली समय में मैं लगतार पढना, ब्लॉग लिखना और नई चीज़ें सीखना पसंद करता हूँ |

एक आईडिया ने कैसे निवेश हिंदी का रूप लिया

वैसे तो मुझे निवेश के अलावा फोटोग्राफी में भी रुचि है और इसके लिए आप हमारा यात्रा और फोटोग्राफी ब्लॉग – यात्राग्राफी को जा कर पढ़ सकते हैं पर निवेश मेरा पसंदीदा विषय है |

जैसा मैंने आपको बताया कि मैंने निवेश से सम्बन्धी काफी सारी जानकारी हासिल की चाहे वह किताबों से हों, लेखों से हो या फिर कोर्स से हो |

इसके अलावा अगर उसी जानकारी को प्रैक्टिकल तौर पर कर के देखा जाये तो इससे कोई व्यक्ति और भी सीखता है और ऐसा ही मेरे साथ हुआ |

समय के साथ साथ मेरी एक्यूरेसी बढ़ती रही और साथ ही साथ फायदा भी बढ़ता रहा |

अपनी जानकारी और बढ़ाने के लिए मैंने NSE Academy से ऑनलाइन वेल्थ मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट कोर्स भी किया |

stock market course

दो साल पहले मैंने निवेश के बारे क्वोरा प्लेटफार्म पर लिखना शुरू किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया  और इससे काफी लोगो की सहायता भी हुई |

आप मेरे क्वोरा प्रोफाइल से भी जुड़ सकते हैं – https://hi.quora.com/profile/Anupam-Srivastava-अनुपम-श्रीवास्तव

अभी भी मैं लगातार क्वोरा जैसे प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव हूँ और लगातार लोगों के प्रश्नों के उत्तर देता रहता हूँ |

काफी लोगों ने तो मुझे कॉल कर के और व्हाट्सप्प पर भी अपने सवाल पूछे जिसके मैंने उत्तर दिए पर हाँ एक बात मैं सबसे साफ़ कहता हूँ कि निवेश एक पर्सनल विषय है और आप किसी की बात सुनकर या पढ़कर निवेश न करें बल्कि एक बार अपना रिसर्च जरूर करें |

इसलिए निवेश हिंदी ब्लॉग पर निवेश के सम्बन्धी कोई सिफारिश या रिकमेन्डेशन नहीं है बल्कि केवल सरल भाषा में जानकारी है जिससे आपको आगे निवेश करने में सहायता हो सके |

भारत में अधिकतर लोग हैं जो केवल हिंदी जानते हैं और उन्हीं के लिए मैंने इस ब्लॉग को हिंदी में बनाने का फैसला लिया क्योंकि इन्वेस्टमेंट के सम्बंधित ढेरों अंग्रेजी ब्लोग्स मौजूद हैं |

आपको Nivesh Hindi पर क्या मिलेगा?

देखिये, पैसा ही इस दुनियां का केंद्र है और इसलिए हमारे इस ब्लॉग के सभी लेख पैसे और निवेश के इर्द गिर्द ही घूमते मिलेंगे |

यहाँ पर आपको निवेश सम्बंधित निम्नलिखित पोस्ट पढने को मिलेंगे :

  • पर्सनल फाइनेंस सम्बन्धी जानकारियां
  • स्टॉक मार्केट 
  • ट्रेडिंग और टेक्निकल एनालिसिस 
  • म्यूच्यूअल फंड्स 
  • बांड्स 
  • सोना 
  • रियल एस्टेट 
  • बचत योजनायें 
  • टैक्स प्लानिंग 
  • बीमा 

इसके अलावा और भी बहुत कुछ …

ध्यान दें : इस ब्लॉग की सभी जानकारी केवल Education purpose के लिए है, किसी निवेश से पहले अपने फाइनेंसियल सलाहकार से जरुर सलाह ले या अपना रिसर्च जरूर करें |

आपको Nivesh Hindi पर क्या नहीं मिलेगा?

फाइनेंसियल प्लानिंग सर्विस

इस ब्लॉग पर हम पर्सनल फाइनेंस सम्बंधित पोस्ट साझा करते हैं लेकिन किसी प्रकार की वित्तीय योजना बनाने वाली सर्विस प्रदान नहीं करते हैं ।

हमारे पोस्ट अधिकतर शैक्षणिक और वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित होते हैं और किसी विशेष विषय पर अपना दृष्टिकोण साझा करते हैं।

हमारे पोस्ट का एकमात्र उद्देश्य पाठकों को शिक्षित करना है|

कानूनी सेवाएं

हम किसी भी प्रकार की कानूनी सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं।

टैक्स सम्बन्धी और अन्य सेवाएं

हम टैक्स फाइलिंग, ऑनलाइन फाइलिंग जैसी किसी भी प्रकार की परिचालन सेवाएँ प्रदान नहीं करते हैं।

हम (Nivesh Hindi) SEBI रजिस्टर्ड एडवाइजर सर्विस नहीं हैं |

निवेश हिंदी यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

nivesh hindi youtube

Nivesh Hindi ब्लॉग के सभी कंटेंट को आप वीडियो फॉर्मेट में भी देख सकते हैं |

इसके लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न  भूलें |

आपको अब क्या करना है?

हमारा यही प्रयास रहेगा कि समय समय पर आपको सरल भाषा में निवेश सम्बन्धी समुचित जानकारी प्रदान की जाती रहे जिससे आप अपने को और भी अपडेट रख सकें |

यहाँ पर हम अपने अनुभव और विश्वसनीय स्रोतों के आधार पर नए नए कंटेंट डालते रहेंगे |

यदि आपके पास हमारे साथ साझा करने के लिए कोई विचार है तो हम आपका स्वागत करते हैं।

हम आपको अपनी खुद की अनोखी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं ।

कोई भी प्रश्न टिप्पणी के माध्यम से पूछने या हमसे संपर्क करने के लिए आप अपने आप को स्वतंत्र महसूस करें।

आप Quora पर हमारे प्रोफाइल से जुड़कर भी प्रश्न पूछ सकते हैं और नयी जानकारी पा सकते हैं | 

आपके टिप्पणियों और प्रश्नों का व्यक्तिगत उत्तर दिया जायेगा | 

यदि एक ही प्रश्न आप में से अधिकांश द्वारा पूछा जाता है तब  आपके प्रश्नों का उत्तर निश्चित रूप से ब्लॉग पोस्ट या यूट्यूब वीडियो के माध्यम से देने का प्रयास किया जायेगा |

अब आपको किस बात का इंतजार है ?

आइये, निवेश हिंदी की सदस्यता लें और इस शिक्षित निवेशक समुदाय का हिस्सा बनें!

अपना कीमती समय निकालने के लिए आपका धन्यवाद।

शेयर करें!

आप इस पेज की सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते!

Scroll to Top