शेयर बाजार की 7 गलतियाँ जो बना देंगी आपको कंगाल!

शेयर बाजार में गलतियाँ (biggest mistake in stock market) तो सभी ने की होगी पर असली मुद्दे की बात यह है की आपने इन से सीखा क्या?

अगर आप शेयर बाजार में बढ़िया रिटर्न कमाना चाहते हैं तो फिर यह जरूरी है कि आप शुरुआत में की गई गलतियों को नजरअंदाज ना करें और उन पर काम करें।

आज के इस लेख में मैं आपसे अपने पिछले 18 सालों के स्टॉक मार्केट में निवेश के दौरान हुई गलतियाँ या यूं कहें भावनात्मक गलतियों (emotional mistakes) के बारे में बात करूंगा और चाहूंगा कि अगर आप भी स्टॉक मार्केट में नया नया निवेश कर रहे हैं तो कृपया ये गलतियाँ ना दोहराएं।

अपनी स्टॉक मार्केट के शुरुआती दिनों में मैंने काफी mistakes की और अगर इन सबके बारे में बताने बैठूंगा तो इस लेख बहुत ही लंबा हो जाएगा।

इन गलतियों से मैंने बहुत कुछ सीखा और पाया की गलतियाँ चाहे टेक्निकल हो या इमोशनल, ये जो भावनात्मक गलती होती है ना, वह किसी नए निवेशक को पूरी तरह से तोड़ सकती है फाइनेंशली और इमोशनली दोनो तरीके से ।

आपने सुना ही होगा कि फला इन्वेस्टर को बहुत नुकसान हुआ तो उसने आत्महत्या कर ली ऐसा ही कुछ, पर इस लेख में मैं टेक्निकल बातें नहीं करूंगा जैसे कि पेनी स्टॉक मत लो या long-term के लिए निवेश करो इत्यादि इत्यादि…वह सब तो ठीक ही है।

ध्यान दें अगर आपको शेयर बाजार में सफल होना है तब अपने emotions पर काबू पाना सीखें यही सबसे जरूरी पाठ है आपके लिए।

अब इतने सालों में मैंने काफी कुछ सीखा पर यह सफर काफी महंगा रहा।

यह कुछ ऐसा था जैसे कोई paid class करके एक हफ्ते या महीने में नहीं सीख सकता है बल्कि थ्योरी के अलावा भी इसमें जरूरी था प्रैक्टिकल और यही करके ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।

शेयर बाजार की 7 गलतियाँ जो आपको नहीं करनी चाहिए | 7 Biggest Mistake in Stock Market to Avoid

स्टॉक मार्किट की गलतियाँ

1. Patience की कमी यानी अधीरता

अधीरता यानि impatience स्टॉक मार्केट के लिए जहर है जान लें और यह बात गांठ बांध ले।

जब भी मैं देखता था कि किसी शेयर का दाम ऊपर या नीचे जा रहा है तो हमेशा सोचता था कि मैंने क्या बड़े प्रॉफिट्स बनाए होते अगर उस स्टॉक को लो पर लेकर के हाई पर बेचा होता।

एक दो बार सौभाग्य से ऐसा हुआ भी पर हमेशा ऐसा होना तो मुश्किल ही था लेकिन मन में पछतावा रह जाता था कि काश थोड़ा और रुक जाता।

स्विंग ट्रेडिंग के दौरान भी मैंने कुछ तरीके और सिग्नल खोजें और उनसे भी कई बार प्रॉफिट हुआ पर हर बार नहीं |

क्यों?

क्योंकि पेशंस की कमी, सब सिग्नल ना देखना, नियमों को ना मानना इत्यादि इत्यादि

जब भी मैं किसी स्टॉक के प्राइस के बारे में अंदाजा लगाता तब फेल होता, अगर अपनी पोजीशन को बदलता तब फेल होता, अगर सिग्नल को छोड़ता तब भी फेल होता।

इसका मतलब यह हुआ कि जब मैंने यह सारे technical analysis signals को जाना तब मेरे अंदर पेशंस होना चाहिए था कि जब भी सारे सिग्नल buying या selling की ओर इशारा करेंगे तभी मैं इस पर काम करूंगा।

होता यह था जब यह सब ट्रिगर होकर पूरा एक्शन हो जाता था तब मैं खरीदने या बेचने का काम करता था।

देखिये, बाजार हमेशा ऊपर या नीचे की ओर जाता रहेगा।

अगर एक बार मौका नहीं मिला तो छोड़ दें उसमें पड़ने की जरूरत नहीं है और अपने पेशंस को खोने की जरूरत भी नहीं है।

यहां आप अपना दिमाग ठंडा रखें क्योंकि स्टॉक मार्केट हमेशा सब को दूसरा मौका जरूर देता है।

मैंने यह पाया कि प्रॉफिट्स के लिए हर समय मार्केट में बने रहने की चाहत ने मुझसे बहुत से ऐसे काम भी करवाए हैं जहां मुझे घाटा सहना पड़ा।

2. गलतियाँ न मानना

अगली गलती थी कि यह ना मानना कि मैं गलती कर रहा हूं या फिर गलत होने का एक डर था।

कोई भी गलत होना नहीं चाहता है खासकर उस समय जब आपकी गलती दूसरों को पता चल जाने वाले हो।

तो क्या मैं डरूं कि मैं आपको अपनी गलती बता रहा हूं?

नहीं!

हो सकता है आप इन गलतियों से कुछ सीखे, जल्दी ही, जिसके सीखने में मुझे एक दशक से ऊपर लग गए।

देखिए इस डर को अब 3 तरीके से निपटा सकते हैं पहला तो कि गलत ही ना हो ……जोकि हो नहीं सकता

दूसरा किसी को अपनी गलती मत बताएं।

या फिर तीसरा कि गलती को मानले और सोचें कि हां, कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं।

जैसे 2010 के समय में में स्टॉक टिप्स पर बड़ा विश्वास किया करता था जो गलती थी पर एक्सेप्ट नहीं करता था।

इसमें 90% केस में लॉस हुआ मेरा पर किसी से तो छोड़िए खुद भी अपनी गलती मानना मुश्किल था मेरे लिए कि मैं गलत कर रहा हूं।

असल में खुद गलत होने के डर का इमोशन जो होता है ना वह बहुत ही मजबूत होता है।

कुछ लोग कभी नहीं मानेंगे अपनी यह सब गलतियाँ और लगातार मार्केट में घाटा सहते रहेंगे।

यहां मैंने काफी ऐसे नए निवेशक देखें जो बाजार में घुसने के साथ में ही ट्रेडिंग में चले जाते हैं बिना कुछ सीखें।

3. परफेक्ट ट्रेड या इन्वेस्टमेंट पाने की गलती 

अगली गलती थी जो अक्सर होती थी कि हमेशा पर्फेक्ट ट्रेड लेने की चाहत या परफेक्ट इन्वेस्टमेंट की तलाश |

जी हां ऐसे तरीके हैं जिसकी मदद से आप कई बार सफल तो हो सकते हैं पर हमेशा नहीं।

अगर कोई आपसे कहे कि market prediction में उसका success rate 99% या 100% है तब उसे धक्का देकर के बाहर निकालिए

तो इसका सीधा सा उपाय है….परफेक्ट ट्रेड के बारे में कभी न सोचें खासकर स्टॉक मार्केट में

आपने जितने भी ट्रेड लिए या इन्वेस्टमेंट किया उनमें से कुछ निर्णय तो गलत निकल ही जाएंगे।

आप यकीन नहीं करेंगे इसी परफेक्शन की चाहत को निकालने के लिए मुझे काफी साल लग गए।

4. आत्मविश्वास को कमी

अगली गलती जो मुझे ध्यान आती है वह है अनुशासन और आत्मविश्वास यानि discipline और confidence की कमी

कई बार ट्रेड लेते या इन्वेस्ट करते वक्त मुझे समझ आ जाता कुछ सिग्नल को देखकर कि हां अब खरीदने का सही समय आ गया है।

पर पता नहीं यह कुछ कॉन्फिडेंस की कमी थी अपनी स्टडी में या कुछ और…. मैं यहां कुछ नहीं कर पाता था।

डिसिप्लिन ना होने की वजह से जब मुझे कुछ करना चाहिए होता तब मैं ऐसे ही बैठा रहता था और जब कुछ नहीं करना होता तब पता नहीं क्या-क्या करता था।

जैसे मैं कोई स्टॉक में कभी पोजीशन ले लेता था किसी भी भावनात्मक कारणों से चाहे कोई भी सिग्नल ना हो पर मैं ऐसा करता था जबकि मुझे इस वक्त शांत बैठना था।

कुल मिलाकर यह सब आता है strict control और discipline के ऊपर जो स्टॉक मार्केट के लिए बहुत ही आवश्यक है।

5. झुंड के पीछे भागना 

एक और गलती जो निवेशक करते हैं वह है झुंड का पीछा करना।

कई निवेशक निवेश के फैसले इस आधार पर लेते हैं कि वे दूसरों से क्या सुनते हैं या इस समय बाजार क्या कर रहा है।

इस प्रकार का निवेश खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे शेयरों को बढ़ी हुई कीमतों पर खरीदना या शेयरों को नुकसान में बेचना पड़ सकता है जब बाकी सभी ऐसा ही कर रहे हों।

यहाँ पर अपना रिसर्च करना और अपनी निवेश योजना के आधार पर ही निर्णय लेना अधिक महत्वपूर्ण है तभी आप ऐसी गलतियाँ नहीं करेंगे |

आपने मशहूर निवेशक वारेन बफे जी का यह कथन सुना होगा –

“Be fearful when others are greedy, and greedy when others are fearful.”

इसका मतलब है कि – जब दूसरे लालची बनें तो आप भयभीत रहें और जब दूसरे भयभीत हों तो आप लालची बनें।

यह बात शेयर बाजार के दृष्टिकोण से बिलकुल सार्थक बैठती है  जिसका कुल मतलब है कि आप झुंड या भीड़ से अलग चलें |

6. बाजार को टाइम करने की गलती

बाजार को टाइम करने की कोशिश करना एक और गलतियों में से एक है जो निवेशक अक्सर करते हैं और अपने शुरूआती दिनों में मैंने भी ऐसा बहुत किया है ।

बाजार को टाइम करने का अर्थ है बाजार की चाल के पूर्वानुमान के आधार पर शेयरों की खरीदी और बिक्री करना ।

जैसे किसी कारणवश कोई स्टॉक लगातार गिरता जा रहा है तो मैं उसे खरीद लेता था यह सोचते हुए कि अब यह कितना और गिर सकता है और आगे तो इसे बढ़ना ही है |

पर ऐसे स्टॉक एक गिरते हुए चाकू के सामान होते हैं जिनसे हाथ कटने का खतरा रहता है |

इस प्रकार का निवेश जोखिम भरा होता है क्योंकि बाजार या शेयर की चाल का सटीक अनुमान लगाना बहुत कठिन होता है।

यहां तक कि सबसे अनुभवी निवेशक और विश्लेषक भी अक्सर अपने पूर्वानुमानों में गलत होते हैं।

बाजार को टाइम करने की कोशिश के बजाय आप एक लंबी अवधि की निवेश रणनीति पर ध्यान केंद्रित करें जो आपकी निवेश योजना पर आधारित हो।

7. बाजार के उतार-चढ़ाव पर ओवररिएक्ट करना

यह तो आप जानते ही होंगे कि शेयर बाजार अस्थिर है और इसमें उतार-चढ़ाव होता ही रहेगा।

बाजार के उतार-चढ़ाव पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करना एक बड़ी गलती हो सकती है क्योंकि इससे मजबूत निवेश रणनीतियों के बजाय केवल भावनाओं के आधार पर आवेगी निर्णय लिए जा सकते हैं।

बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान अपने दिमाग को ठंडा रखना और अपनी निवेश योजना पर टिके रहना ही महत्वपूर्ण है।

छोटी अवधि के बाजार के उतार-चढ़ाव के आधार पर जल्दबाजी में निर्णय न लें।

और अंत में…

तो अंत में ऊपर बताई गयी शेयर बाजार में होने वाली गलतियाँ (biggest mistake in stock market) आपको क्या बताती है?

देखिये, स्टॉक मार्केट चलता है फैक्ट्स, अनुमान और भावना यानि इमोशन के आधार पर ।

आपको इन तीनों पर कंट्रोल चाहिए।

फैक्ट तो आप पता कर लेंगे, टेक्निकल सीख लेंगे, अनुमान भी लगा लेंगे पर आप के इमोशंस का क्या, वैसे सभी का भावनात्मक व्यवहार अलग अलग होता है।

आपके इन्वेस्टमेंट डिसीजन को अधीरता यानी Impatience, गलत होने का डर, परफेक्ट होने की चाहत और अनुशासन की कमी गलत दिशा में मोड़ सकते हैं इसलिए इन्हें नियंत्रित करें।

मैं आपको कोई प्रोडक्ट या लिंक या कोर्स नहीं बेच रहा यह सब फ्री रहेगा हमेशा के लिए और हां मेरा उद्देश्य है कि आप भी इन्वेस्टमेंट की ABC सीखे और खुद का इन्वेस्टमेंट करें दूसरे के टिप से नहीं।

तो अपनी इस बातचीत को खत्म करना चाहूंगा एक मशहूर अंग्रेजी की कहावत से –

“If you give a man a fish, you feed him for a day. If you teach a man to fish, you feed him for a lifetime.”

यानि, अगर आप किसी आदमी को मछली देते हैं तो आप उसे एक दिन के लिए खाना खिलाते हैं पर अगर आप उस एक आदमी को मछली पकड़ना सिखाते हैं तो आप उसे जीवन भर खिलाते हैं।

हमें कमेंट करके बताएं की यह लेख आपको कैसा लगा और आपको इन्वेस्टमेंट से संबंधित और क्या जानकारी चाहिए।

इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अन्य लोग भी इसका लाभ ले सके।

शेयर करें!

2 thoughts on “शेयर बाजार की 7 गलतियाँ जो बना देंगी आपको कंगाल!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप इस पेज की सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते!

Scroll to Top