BetterInvest क्या है? कैसे फिल्मों में निवेश कर कमाये 18% रिटर्न

BetterInvest एक ऐसा अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म जिसकी मदद से आप फिल्मों और म्यूजिक में इन्वेस्ट करके  शानदार 18% का रिटर्न पा सकते हैं।

जी हाँ,  यह सुनकर आप थोड़ा चौक से गए होंगे क्योंकि आप सोच रहे होंगे कि क्या movie और music भी कोई asset class होता है क्या?

तो इस नए, अनोखे और बेहतरीन अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं अपने इस लेख BetterInvest Club Review में जिसकी मदद से आप passive income भी जनरेट कर सकते हैं।

तो आइए समझते हैं कि इस अनोखे प्लेटफार्म से आपको रिटर्न्स किस प्रकार से मिलते हैं |

Betterinvest Platform के बारे में

YouTube player

 

सबसे पहले तो आप यह समझ ले कि जब आप इस प्लेटफार्म में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको जो भी रिटर्न्स मिलते हैं वह मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और म्यूजिक कंपनियों से सीधा आते हैं जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, सारेगामा, टिप्स इत्यादि।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप सीधा-सीधा इन OTT या फिर म्यूजिक कंपनियों में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इस निवेश का तरीका बिल्कुल ही अलग है जिसके बारे में आपने अभी तक नहीं सुना होगा।

अब अब यह समझ ले कि जो भी पैसा आप बेटरइन्वेस्ट प्लेटफार्म में इन्वेस्ट करेंगे वह आमतौर पर 3 महीने से लेकर के 18 महीनों तक के लिए होता है और यह वाकई काफी कम समय है।

और इतने समय में ही आपको अपने कुल जमा पैसे पर 18% का शानदार रिटर्न मिलता है।

अगर आप इस प्लेटफार्म की मदद से लगातार निवेश करते रहेंगे तो आपको एक प्रकार से रेगुलर इनकम भी आती रहेगी और फ्यूचर में कैश फ्लो की कोई समस्या नहीं रहेगी।

अगर आप अभी भी कन्फ्यूजन वाली स्थिति में है कि आखिर betterinvest platform काम कैसे करता है तो आइए जानते हैं इस बारे में

Better Invest Club कैसे काम करता है?

betterinvest platform

अब आइये समझते हैं कि बेटर इन्वेस्ट क्लब प्लेटफार्म काम कैसे करता है |

Invoice Generation

मान ले, कोई प्रोडक्शन हाउस है जो फिल्मों को बनाता है और इसने फिल्म बनने के बाद में अपनी राइट्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिया जो यहां पर है अमेजॉन प्राइम।

प्रोडक्शन हाउस ने कुल राइट्स को बेचा ₹250000000 में और इस अमाउंट को बोला जाएगा original Invoice Amount।

यहां पर आप एक बात ध्यान दे सकते हैं की राइट्स बेचने के करीबन 40 से 90 दिन के बाद ही कोई पिक्चर OTT platform पर ऑफिशियली रिलीज की जाती है।

तो अभी यहां पर अमेज़न प्राइम वीडियो production house को यह बोलता है कि आपने तो हमें केवल राइट्स ही बेची है और पिक्चर को तो हम अभी अपने प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं कर सकते तो हम आपको यह ₹25 करोड़ 6 महीने के बाद में देंगे और पिक्चर रिलीज होने के बाद उसकी परफॉर्मेंस भी जांचेंगे कि वह कैसा काम कर रही है।

पर यहां उस प्रोडक्शन हाउस को तो पैसे की जरूरत आज ही है तो फिर वह क्या करेगा?

तो अब यह प्रोडक्शन हाउस इस BetterInvest प्लेटफार्म के पास जायेगा और उससे यह बोलेगा कि आप हमें Discounted Invoice Rate पर आज ही एडवांस पेमेंट कर दो जिससे कि हम लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।

और उसके बाद में प्रोडक्शन हाउस एक डायरेक्ट कलेक्शन लेटर बनाएगा और अपने सारे कलेक्शन राइट इस प्लेटफार्म को दे देगा कि अब आप लोग हमारी जगह पर ओटीटी प्लेटफॉर्म से पूरा पैसा कलेक्ट कर सकते हैं पर 6 महीने के बाद।

आमतौर पर जो एडवांस पेमेंट इस प्रकार से की जाती है वह 70 से 80% तक ही होती है और पूरा पैसा पेमेंट नहीं किया जाता है।

Fundraising

अब इस प्लेटफार्म को अब 20 करोड़ यानी 25 करोड़ का 80% इस प्रोडक्शन हाउस को देना है और इसके लिए वह फंडरेजिंग करेगा।

तो यह फंडरेजिंग वह करेगा एंकर इन्वेस्टर से और रिटेल इन्वेस्टर से यानी कि आप और मेरे जैसे लोग।

अब मान लें यहां पर 10 करोड़ एंकर इन्वेस्टर से और 10 करोड़ रिटेल इन्वेस्टर से जुटाया गया |

उसके बाद यह प्लेटफार्म क्या करेगा कि इन दोनों को मिलाकर के 20 करोड़ प्रोडक्शन हाउस को दे देगा जिससे कि उसका काम चल जाए।

अब 6 महीने के बाद में अमेज़न प्राइम पूरे के पूरे ₹25 करोड़ इस प्लेटफार्म को दे देगा।

फिर यह प्लेटफार्म एंकर इन्वेस्टर और रिटेल इन्वेस्टर को 18% ब्याज के साथ में अपना अपना पैसा वापस कर देगा।

उसके बाद में बाकी बचे हुए 5 करोड़ में से इंटरेस्ट अमाउंट और हैंडलिंग फीस को काट कर के BetterInvest बाकी का पैसा उस प्रोडक्शन हाउस को दे देगा।

तो देखा आपने यह पैसा जनरेट करने का नया और शानदार तरीका है जिसे तकनीकी भाषा में इनवॉइस डिस्काउंटिंग बोला जाता है।

अब चलिए आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि यह प्लेटफार्म आपको किस प्रकार के ऑफर्स देता है जो अभी पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुके हैं।

यह भी देखें!

बेटर इन्वेस्ट के अनोखे ऑफर्स 

better invest offers movie subscription

यहाँ पर आप Better Invest प्लेटफार्म पर दिए गए कुछ ऑफर्स को देख सकते हैं जो पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुके हैं |

यहाँ पर फिल्मों और म्यूजिक की राइट्स है जिन्हें आप खरीद सकते हैं |

BetterInvest करेगा 4 सालों में पैसा दोगुना 

यहां पर हमने एक उदाहरण लिया है जिसमें यह माना है कि अगर आप ₹100,000 इस प्लेटफार्म में इन्वेस्ट करते हैं तो 4 सालों बाद में कैसे आपका पैसा दुगना हो जाएगा यानी ₹100,000 से ₹200,000 बन जाएगा।

betterinvest calculation

पर इसके लिए शर्त यही है कि अगर आपने 3 महीने मेच्योरिटी वाला प्लान लिया है तो फिर हर 3 महीने के बाद में आपको जो पैसा मिलता है वह पूरा पैसा आपको फिर से इसमें री इन्वेस्ट करना पड़ेगा।

और यही चीज आप इस ग्राफ में भी देख सकते हैं कि अगर आप किसी मॉडल से काम करते हैं तो फिर आपका पैसा हर महीने बढ़ता रहेगा कुछ इस तरह से।

तो आप इस प्लेटफार्म के बारे में क्या सोचते हैं आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं।

अगर प्रोडक्शन हाउस दीवालिया हो जाता है तब क्या होगा?

अब एक सवाल आपके मन में आ रहा होगा कि क्या होगा अगर वह प्रोडक्शन हाउस डिफॉल्ट कर जाए यानी वो पैसा पेमेंट करने की स्थिति में ना रहे।

यहां पर ध्यान दें कि इस प्लेटफार्म को जो भी पैसा मिलने वाला है वह सीधा सीधा ओटीटी या फिर म्यूजिक कंपनी से ही आने वाला है ना कि प्रोडक्शन हाउस से।

और दूसरी बात कि इस प्लेटफार्म के पास में डायरेक्ट कलेक्शन लेटर और उसका ओरिजिनल इनवॉइस भी है जिसकी मदद से वह ओटीटी प्लेटफॉर्म से डायरेक्ट पैसे ले सकता है।

वैसे भी यहां पर हमने जो भी ओटीटी और म्यूजिक कंपनी का नाम लिया वह काफी मशहूर और बड़ी कंपनियां है और इतनी जल्दी डिफॉल्ट नहीं करेंगे।

वैसे भी प्रोडक्शन हाउस को पैसा देने से पहले BetterInvest इस बात की संतुष्टि कर लेता है की उन्होंने किसी मूवी या म्यूजिक राइट्स को पूरी तरह से ओटीटी या फिर म्यूजिक कंपनी को बेच दिया है।

BetterInvest Platform में इन्वेस्ट करने में क्या फायदा है?

सबसे बड़ा फायदा इस better invest प्लेटफार्म के में इन्वेस्टमेंट करने का है कि आपको कम समय में ही 12 से 18% तक के annual returns मिलते हैं।

अगर आप इस प्लेटफार्म में इन्वेस्ट करते हैं तो इसका मतलब हैं आप अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन ला रहे हैं जो कि इन्वेस्टमेंट के लिए काफी अच्छा है और यह मार्केट के उतार-चढ़ाव से भी बचाता है।

यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो किसी भी प्रकार से स्टॉक मार्केट से लिंक नहीं है तो इसमें उतार-चढ़ाव होने की कोई संभावना नहीं है यानी आपके जो भी रिटर्न्स है वह स्थिर यानि स्टेबल रिटर्न्स है।

इसमें एक सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है कि इसमें तरह तरह के आप्शन मौजूद हैं और उनकी अलग अलग maturity भी है जो काफी कम है और यह 1 से लेकर 18 महीनों तक के लिए है |

कुछ सालों पहले तक alternative investment को बड़े और अमीर इन्वेस्टर से जोड़कर देखा जाता है पर अभी इस प्लेटफार्म की मदद से रिटेल इन्वेस्टर भी इस प्रकार के asset class में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

तो यहां पर आपके लिए गोल्ड, सिल्वर, शेयर, बॉन्ड्स, रियल स्टेट जैसे ही मूवीज और म्यूजिक भी एक तरह का नया ऐसेट क्लास हो जाता है जिसमें आप निवेश करने का सोच सकते हैं।

अगर आप इसमें सही ढंग से इन्वेस्ट करते हैं जैसा मैंने आपको पहले बताया था तो आपको भविष्य में रेगुलर कैश फ्लो भी मिल सकता है।

बेटर इन्वेस्ट प्लेटफार्म में इन्वेस्ट करने में क्या नुकसान है?

तो अगर इस प्लेटफार्म में इतने फायदे हैं तो जाहिर सी बात है कि उसमें कुछ कमियां भी होंगी तो आइए जानते हैं उनके बारे में जिससे कि आपको सही निर्णय लेने में मदद मिले |

सबसे बड़ी कमी जो मुझे नजर आती है वह यह है कि यह प्लेटफार्म बिल्कुल नया है और उसे कुछ महीने ही हुए हैं लॉन्च किए हुए।

दूसरी बात यह है कि इस प्रकार के प्लेटफार्म को किसी भी एजेंसी द्वारा मॉनिटर नहीं किया जाता है जैसे कि सेबी (SEBI) | 

यानी अगर कल को कुछ ऊंच-नीच होती है तो फिर निवेशकों के हितों का कोई भी ध्यान नहीं रखा जाएगा।

अगला नेगेटिव पॉइंट जो मुझे लगा वह यह है कि आपको इसमें मिनिमम ₹50000 और कभी ₹100000 तक इन्वेस्ट करना ही पड़ेगा जोकि छोटे निवेशकों के लिए बढ़िया नहीं है।

चूंकि यह प्लेटफॉर्म एक साउथ इंडियन स्टार्टअप है इसलिए अभी हाल फिलहाल में तो यह अधिकतम दक्षिण भारतीय फिल्मों और म्यूजिक को ही प्रमोट कर रहा है लेकिन धीरे धीरे जैसे-जैसे यह और ज्यादा बढ़ेगा वैसे-वैसे इसमें हिंदी के कंटेंट भी शामिल होते जायेंगे।

सबसे बड़ी बात यह है कि आप इसमें जो भी इन्वेस्ट करते हैं वह आपको तय समय तक रखना ही पड़ेगा और आप उस पैसे को बीच में नहीं निकाल सकते ।

तो इसलिए हम कह सकते हैं कि यहां पर लिक्विडिटी की थोड़ी कमी है पर इनके मैच्योरिटी का समय भी काफी कम है।

वैसे यह होता तो नहीं है पर कई बार ऐसा हो सकता है कि इनको मिलने वाला पेमेंट थोड़ा सा देर हो जाए तो फिर आपको जो पेमेंट मिलेगा वह भी देरी से मिले।

BetterInvest Club में इन्वेस्ट कैसे करें?

1. इस प्लेटफार्म में इन्वेस्ट करने के लिए आपको अपना नंबर डालना होगा और उसके बाद OTP वेरीफाई करना होगा |

2. जैसे ही आप OTP वेरीफाई करेंगे आपको कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे और उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा |

betterinvest platform

3. पर आप अभी भी betterinvest platform में निवेश नहीं कर सकते जब तक आपने अपना KYC नहीं पूरा किया |

investing and kyc

4. KYC पूरा होने के बाद आप इसमें तरह तरह के ऑफर देखकर इन्वेस्ट कर सकते हैं |

better invest club platform

और अंत में…

BetterInvest Club Platform अपनी तरह का एक अनोखा alternative investment प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप एक नए एसेट क्लास यानि फिल्मों और गानों में इन्वेस्ट कर सकते हैं |

हांलाकि इसमें कम समय में बढ़िया रिटर्न मिलता है पर केवल रिटर्न के लालच में आप इसमें इन्वेस्ट न करें |

आप इस लेख BetterInvest Club Review में बताये गए फायदों और कमियों को देखें और फिर अपना निर्णय लें |

मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह लेख केवल आपके एजुकेशन के लिए है जिससे कि आपको नए नए प्रकार के अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी हो।

यह कोई निवेश की राय नहीं है और अगर आपको इस प्लेटफार्म में निवेश करना है तो पहले अपना रिसर्च जरूर करें।

इस प्लेटफार्म से होने वाले किसी तरह के नुकसान के लिए हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

इस उपयोगी लेख को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सबको इसका फायदा हो सके |

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप इस पेज की सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते!

Scroll to Top