हैमर कैंडलस्टिक क्या है | Hammer Candlestick Pattern in Hindi

स्टॉक मार्केट टेक्निकल एनालिसिस में हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का काफी बड़ा महत्व है क्योंकि यह एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है जो एक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत होता है।

यह एक ऐसा पैटर्न है जिसको अगर सही ढंग से पता कर लिया जाए तो काफी फायदा कमाया जा सकता है।

इस लेख में हम बात करेंगे की Hammer Candlestick Pattern क्या है, कैसे बनता है और इसकी मदद से आप बेहतरीन ट्रेड्स कैसे ले सकते हैं?

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है | Hammer Candlestick Pattern in Hindi

hammer candlestick pattern

Hammer का Hindi Meaning होता है हथौड़ा जिसका छोटा सर और लंबा हैंडल होता है।

ठीक इसी तरह से टेक्निकल एनालिसिस में हैमर पैटर्न की छोटी ऊपरी बॉडी और लंबी शैडो होती है जैसा आप ऊपर की तस्वीर में देख सकते हैं।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी कैंडल को हैमर जब माना जाएगा जब उसके निचले शैडो की लंबाई उसकी बॉडी से कम से कम दोगुनी हो।

कई बार हमें इस पैटर्न की बॉडी के ऊपर एक छोटा सा ऊपरी शैडो भी देखने को मिल सकता है पर उसे भी एक प्रकार से हैमर माना जा सकता है।

उदाहरण के लिए मान लें कोई स्टॉक है जिसका OHLC कुछ यूं है –

  • Open – 50
  • High – 53
  • Low – 44
  • Close – 52

इसमें बॉडी की लंबाई हुई: Close – Open = 52-50=2

निचले शैडो की लंबाई हुई: Open – Low= 50-44=6

अब इस समीकरण को देख करके आप समझ सकते हैं कि निचले शैडो की लंबाई बॉडी के तिगुना है इसलिए यह पैटर्न एक Hammer Candlestick Pattern है।

टेक्निकल एनालिसिस में हैमर पेटर्न का काफी बड़ा महत्व है क्योंकि यह एक मजबूत ट्रेंड रिवर्सल यानि रूझानों में परिवर्तन का संकेत देता है।

इसका मतलब यह है कि अगर पिछला मार्केट लगातार नीचे की ओर जा रहा है यानि कि बाजार डाउनट्रेंड में है और वहां पर अगर हैमर पेटर्न बनता है तो यह बताता है कि अब खरीदारी वापस लौटने वाली हैं।

इस पैटर्न के बनने पर हमें यह संकेत मिलता है की बाजार का सेंटीमेंट bearish से bullish होने वाला है।

हैमर कैंडलस्टिक की बनावट और ट्रेंड की पहचान | Hammer candlestick Formation & Trend

जैसा कि हमने डोजी कैंडलेस्टिक पैटर्न में देखा था की उसमें बॉडी काफी छोटी होती है क्योंकि वहां पर ओपन और क्लोज लगभग एक जैसा ही होता है ।

हैमर भी काफी कुछ उसी तरीके का माना जा सकता है पर उसमें ऊपरी बॉडी थोड़ी सी बड़ी रहती है पर हां यहां पर एक बात का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है कि इसमें जो निचली शैडो होती है वह ऊपरी बॉडी के कम से कम दोगुनी होनी चाहिए।

निचली शैडो जितनी अधिक लंबी रहेगी उतना अधिक यह पैटर्न और भी bullish माना जाएगा।

यहां पर एक ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि Hammer एक reversal candlestick pattern है और इसीलिए पिछले मार्केट की दशा हमेशा डाउनट्रेंड में ही होनी चाहिए।

इसका मतलब यह है कि हैमर पेटर्न हमेशा नीचे की ओर आएगा जैसा कि इस चार्ट में दिखाया गया हैं।

उदाहरण के लिए आप गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का यह चार्ट देखें जो डेली टाइम फ्रेम का है और आप जो कैंडल मार्क किया हुआ है वहां पर देखें कि यह एक hammer candlestick pattern है।

हैमर कैंडलस्टिक

यहां पर दो चीजें इसकी बनावट की पुष्टि करती है पहला यह कि पिछला मार्केट डाउन ट्रेंड में है और यह लगभग ₹280 से होता हुआ ₹205 तक आया था।

दूसरा कि यह जो कैंडल है उसकी lower shadow, body से दोगुने से भी ज्यादा लंबी है।

पर अब आप यहां पूछ सकते हैं कि क्या हैमर पेटर्न के रंग का भी कोई प्रभाव पड़ता है क्या।

देखिए हैमर पैटर्न का कोई भी रंग हो सकता है चाहे लाल या फिर हरा इसका कुछ भी मतलब नहीं है जब तक कि निचला शैडो उसकी बॉडी से दोगुना रहता है और पिछला मार्केट डाउन ट्रेंड में हो।

हालांकि अगर हैमर की बॉडी का रंग हरा रहता है तो उसका एक पॉजिटिव साइकोलॉजीकल प्रभाव तो पड़ता है पर इसका कोई अधिक मतलब नहीं है।

यहां पर यह मतलब नहीं की कैंडल की क्लोजिंग ओपन से ऊपर हुई है अगर यह नीचे भी होती है तो भी यह bullish ही रहेगा क्योंकि बाजार बिल्कुल निचले स्तरों से बढ़कर के काफी ऊपर जाकर के बंद हुआ है।

Hammer Candlestick से मार्केट की साइकोलॉजी समझना

अब आइए हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की मदद से बाजार की साइकॉलजी समझने की कोशिश करते हैं और यह जानते हैं कि bulls और bears का प्रभाव कैसे पड़ता है।

किसी भी हैमर पैटर्न से पहले बाजार लगातार गिरता रहता है और उसमें मान लिया जाता है कि बाजार bears यानि मंदड़ियों के कब्जे में है।

इस दिन भी शुरुआत में मार्केट खुलते ही बिकवाली हावी हो जाती है और इसमें कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह स्टॉक लगातार कुछ समय से गिरता ही चला जा रहा है।

कुछ समय बाद बिकवाली होते होते हैं वह दिन के लो पर  पहुंच जाती हैं और अचानक से उसके बाद उसमें खरीदार लौटने लगते हैं।

यह सब इतनी तेजी से होता है कि बेचने वालों को इस बात का पता ही नहीं चलता और कईयों के तो स्टॉपलॉस हिट होने लगते हैं।

बेचने वाले जिन्होंने अभी तक पोजीशन को शार्ट करके रखा हुआ था वह यह समझते हैं कि अब जाकर के बाजार गिरेगा अब गिरेगा पर नहीं गिरता और यहां से उसे स्टॉक में तेजी चालू हो जाती हैं।

यह देख कर के जो भी शॉर्ट सेलर होते हैं वह शार्ट कवरिंग शुरू कर देते जिससे कि इस स्टॉक में और भी ज्यादा तेजी आनी चालू हो जाती है।

कुल मिलाकर के यह कैंडल हमें यह बताता है कि जो अभी तक के कुल बेचने वाले थे वह अब खरीददार में तब्दील होने लगे हैं।

इसीलिए हैमर पेटर्न को ट्रेंड रिवर्सल पेटर्न बोला जाता है क्योंकि इसके बाद से अक्सर बाजार का सेंटीमेंट बदल जाता है।

पर क्या यह पैटर्न 100% सही काम करता है तो इसका उत्तर है – जी नहीं, क्योंकि टेक्निकल एनालिसिस में ऐसा कुछ भी नहीं है जो हमेशा हंड्रेड परसेंट काम करें।

और हां अगर आप इस पैटर्न को किसी कंफर्मेशन के साथ में प्रयोग करते हैं तब यह 75% समय तो सही काम करेगा ।

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की मदद से ट्रेडिंग कैसे करें | How to Trade Using Hammer Candlestick Pattern

ट्रेडिंग की शुरुआत करने से पहले यह ध्यान दें कि केवल एक हैमर पैटर्न बनने पर ही तुरंत ट्रेड ना लें।

नए नए ट्रेडर की यही परेशानी है कि वह केवल एक कैंडलेस्टिक पेटर्न को ध्यान में रखते हैं और उसी पर अपना ट्रेड ले लेते हैं जो आगे जाकर के उल्टा भी हो सकता है।

एक परफेक्ट ट्रेड लेने से पहले हमेशा कंफर्मेशन जरूर कर लें जैसे कि आपका ट्रेड मजबूत हो सकें।

उदाहरण के लिए आप अगले दिन का हरा कैंडल देख सकते हैं जो तेजी का संकेत होगा और यह कंफर्मेशन दे देगा कि अब आप खरीदारी कर सकते हैं।

इसके अलावा भी और कई तरह के संकेत होते हैं जिसको आप लगा करके अपने ट्रेड को और भी मजबूत कर सकते हैं जैसे वॉल्यूम, आर. एस. आई, मूविंग एवरेज इत्यादि।

उदाहरण के लिए यह चार्ट देखें

hammer candlestick

यह TCS का डेली चार्ट है और यहाँ पर लगतार स्टॉक गिरने के बाद थोड़ा संभालता है और फिर वहां एक हैमर कैंडलस्टिक बनता है |

मान लें किसी ने केवल यही पैटर्न देखकर ट्रेड ले लिया और सोचा कि कल से तो यह स्टॉक बढेगा |

पर आप देखिये यह स्टॉक Hammer बनने के बाद भी 1225 से टूट कर लगभग 1170 तक आ जाता है |

यहाँ पर दो बाते ध्यान देने वाली हैं – 

पहली तो हैमर पैटर्न को बाजार की गिरावट के दौरान एकदम नीचे पकड़ना होगा और दूसरा कन्फर्मेशन लेना बहुत ही जरूरी है |

जैसे देखें कि हैमर के अगले दिन एक लाल कैंडल बना है जो गिरावट का संकेत देता है |

ट्रेड लेने का सही तरीका | How to Trade Correctly

सबसे पहले तो यह निश्चित करना कि पिछला बाजार डाउन ट्रेंड में है और वह हर दिन नया लो बनाता जा रहा है।

जिस दिन Hammer Candlestick Pattern बन रहा है उस दिन बाजार और एक नया लो बनाएगा।

अब हैमर पैटर्न को कंफर्म करने के लिए उसके शैडो की लंबाई जरूर देखें।

हैमर पैटर्न बनने का मतलब है कि अब आप लॉन्ग ट्रेड ले सकते हैं।

लेकिन जैसा मैंने आपको पहले बताया कि आप ट्रेड लेने में जल्दबाजी ना करें और अगले दिन का कंफर्मेशन या फिर अपने हिसाब से कोई और कन्फर्मेशन देख ले जैसे कि आपका ट्रेड मजबूत हो सके।

अगर आप बहुत अधिक रिस्क ले सकते हैं और जिसकी मैं सलाह नहीं दूंगा तो आप बाजार बंद होने के 10 मिनट पहले अपना ट्रेड ले सकते हैं।

अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तब अगले दिन के ग्रीन कैंडल कंफर्मेशन का इंतजार करें।

ट्रेड लेने के बाद में अपना स्टॉपलॉस डालें हैमर कैंडल के लो पर।

उदाहरण के लिए आप ऊपर दिया हुआ Garden Reach Shipbuilders का चार्ट फिर से देखें –

बाजार की गिरावट में हैमर एकदम लो पर बना और अगले दिन के  ग्रीन कैंडल ने लॉन्ग ट्रेड कन्फर्म किया |

अब आप stop loss रखें पिछले दिन के हैमर के लो पर यानि 204 पर और तेजी का मजा लेते रहें स्टॉपलोस को ट्रेल कर के |

और अंत में…

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेडिंग में एक महत्वपूर्ण टेक्निकल टूल है जो ट्रेडर्स को बाजार में आने वाली तेजी की पहचान करने में मदद करता है।

इस पैटर्न में एक छोटी बॉडी और एक लम्बी विक या शैडो होती हैऔर इसे लगाने से पहले यह जरूर देखना चाहिए कि पिछला मार्किट डाउनट्रेंड में हो |

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ बढ़िया ट्रेड करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे।

सबसे पहले तो आपको चार्ट में इस पैटर्न को खोजना होगा, फिर कन्फर्मेशन उसके बाद एंट्री और स्टॉप लॉस का निर्धारण |

केवल Hammer Candlestick को देखकर ही ट्रेड नहीं करना चाहिए  बल्कि अन्य चार्ट पैटर्न और तकनीकी संकेतों के साथ मिलाकर उपयोग किया जाना चाहिए।

इसका उपयोग करके और अनुभव के साथ आप हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान करने में माहिर हो सकते हैं और इसे बढ़िया से ट्रेड भी कर सकते हैं।

शेयर करें!

2 thoughts on “हैमर कैंडलस्टिक क्या है | Hammer Candlestick Pattern in Hindi”

  1. हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे इअतानी अच्छी जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप इस पेज की सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते!

Scroll to Top