Doji Candlestick Pattern क्या होता है और इसका Use कैसे करें?

Doji candlestick pattern एक ऐसा पैटर्न है जो शेयर बाजार में रिवर्सल (reversal) का संकेत देता है और इसकी मदद से काफी फायदा कमाया जा सकता है |

शेयर मार्केट ट्रेडिंग के दौरान हमेशा एक चुनौतीपूर्ण माहौल बना रहता है क्योंकि यहाँ पर अप्रत्याशित उतार चढ़ाव और रूझानों में लगातार बदलाव होते रहते हैं |

ऐसे में, टेक्निकल एनालिसिस, Volumes और पैटर्न का उपयोग ट्रेडर्स को बेहतर निर्णय लेने और सही ट्रेड लेकर अपने प्रॉफिट को बढाने में मदद कर सकता है।

आज हम बात करेंगे एक बहुत ही पावरफुल रिवर्सल पैटर्न की इसका नाम है डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न और जानेंगे कि यह कितने प्रकार के होते हैं और इनकी मदद से आप कैसे बढ़िया ट्रेड ले सकते हैं?

Doji Candlestick Pattern क्या होता है?

doji pattern

Doji एक ऐसा कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो बनता है, जब किसी स्टॉक की ओपनिंग और क्लोजिंग की कीमतें समान या एक दूसरे के बहुत करीब होती हैं।

आप सबसे पहले ऊपर दिए गए इन कैंडलेस्टिक पेटर्न को देखें और सोचें कि आपको इसे देखते ही सबसे पहले क्या समझ में आ रहा है।

मार्केट खुलता है और स्टॉक ऊपर जाता है, फिर स्टॉक नीचे आता है फिर वही आकर बंद होता है जहां पर खुला था ।

इसका मतलब हुआ कि कैंडल की कोई बॉडी नहीं है जैसा आप इस चित्र में देख सकते हैं।

पर जैसा मैंने आपको टेक्निकल एनालिसिस कैंडलेस्टिक चार्ट के assumptions में बताया था कि candlestick patterns को बिल्कुल किताबी जैसा न ले कर चलें मतलब इसमें बहुत छोटी या नगण्य कैंडल बॉडी को भी हम लोग डोजी मान सकते हैं।

Doji एक बहुत ही मजबूत reversal pattern यानी पूरे गेम को उलट देने वाला पैटर्न होता है जिसमें कोई बॉडी नहीं होती या बहुत जरा सी होती है।

अगर किसी चार्ट पर डोजी कैंडल बन रहा है तो इसका मतलब यह है कि यहां पर ओपन और क्लोज प्राइस बिल्कुल समान है या आस पास ही है।

डोजी पैटर्न से बाजार की साइकॉलजी समझना

YouTube player

 

Doji candle में हमने देखा कि पूरे दिन भर स्टॉक में buyer और seller के बीच लड़ाई चलती रही और कभी कोई ऊपर तो कभी कोई नीचे पर अंत में रिजल्ट draw हो जाता है।

तो इसका मतलब यह हुआ कि उस स्टॉक में अभी कन्फ्यूजन की स्थिति है कि आगे उसमें क्या होगा?

तो यही आगे एक मजबूत रिवर्सल यानी घुमाव वाला पैटर्न बना देता है।

मान लें अगर यही doji candle बाजार के uptrend के दौरान बनता है तो इसका मतलब यह है कि आगे ट्रेंड उलट कर bearish होने वाला है।

जैसे मान लें कोई स्टॉक कुछ दिन से लगातार ऊपर की ओर ही जा रहा था पर अचानक ही आज इसमें दोजी कैंडल बन जाता है।

इसका मतलब पहले जो खरीदारी हो रही थी आज उतने ही बेचने वाले आ करके खड़े हो जाते हैं और फिर उस दिन वह शेयर वही स्थिर हो जाता है जहां से वह खुला था ।

तो आपको यह कंसेप्ट समझ आ रहा होगा।

अब आज के Doji बनने के बाद में उस शेयर में रिवर्सल का संकेत मिलने लगता है और हो सकता है कि अगले दिन से उस में गिरावट का दौर चालू हो जाए।

इस तरह से अगर पिछले कुछ दिनों से लगातार मार्केट गिर रहा है फिर अचानक यह डोजी कैंडल रिवर्सल यानि बढ़ने का संकेत देता है।

पर यहां पर ध्यान दें कि खाली डोजी पैटर्न को देखकर के ट्रेड ना लें क्योंकि यह नकली/फेक भी होता है इसलिए अगले दिन का कन्फर्मेशन लेना बहुत ही जरूरी है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

उदाहरण के लिए जैसे मान लें कि bullish ट्रेंड में एक doji pattern बन गया इसका मतलब अगले दिन गिरावट के चांस हैं।

पर हो सकता है उसी दिन बाजार बंद होने के बाद में उस कंपनी की कोई पॉजिटिव न्यूज़ आ जाए और अगले दिन एक ग्रीन कैंडल बन जाए तब यहां डोजी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

यहां पर मैं आपको यह समझाना चाहता हूं कि हर एक पैटर्न हमें बायर और सेलर की मानसिक स्थिति समझाता है और उसी को समझ कर आप बेहतरीन ट्रेड्स ले सकते हैं।

Doji Candlestick Pattern का एक प्रैक्टिकल उदाहरण

doji candlestick pattern

यह रिलायंस का day chart है और देखिए स्टॉक अपट्रेंड में था अचानक एक doji बन गया।

अब आपको पता चल गया कि अगले दिन हो सकता है यह ट्रेंड रिवर्स हो जाए और स्टॉक गिरने लगे पर कंफर्मेशन तो लेना ही होगा इसलिए आप अगले दिन का रेड कैंडल confirmation जरूर ले लें।

वैसे आपकी जानकारी के लिए कंफर्मेशन लेने के कई तरीके हैं जैसे Support-Resistance, RSI, MACD इत्यादि जिनके बारे में हम आगे के लेखों में बात करते रहेंगे।

यहां पर या ध्यान दें कि जितना अधिक कंफर्मेशन आप लेंगे उतना ही मजबूत आपका ट्रेड होता जाएगा।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बताता चलूं कि अगर चार्ट पर Doji candle जैसा ही पैटर्न बना है पर उसकी बॉडी थोड़ी सी लंबी है तब उसे स्पिनिंग टॉप पेटर्न बोला जाता है और इसका काम भी ट्रेंड रिवर्सल यानी डोजी जैसा ही होता है।

अब ऊपर वाले चार्ट में आगे भी देखिए कि गिरने के बाद एक दोजी बना फिर कंफर्मेशन फिर थोड़ी सी तेजी आई |

अब आपका काम यह है कि आप तरह-तरह की कंपनियों के चार्ट को देखें और डोजी पैटर्न को तलाश कर ट्रेड की प्रैक्टिस करें।

दोजी पैटर्न कितने Type के होते हैं?

अब तक आपने जो भी डोजी कैंडल देखा उसमें ओपन और क्लोज बीच में थे पर इसके अलावा भी यह ओपन और क्लोज बिल्कुल ऊपर और बिल्कुल नीचे भी हो सकते हैं जिनका भी ट्रेडिंग में काफी मतलब है|

यहां पर आप यह ध्यान दें कि जब तक किसी भी कैंडल की रियल बॉडी छोटी है और उसका शैडो लंबा है तब तक वह doji ही कहलाता है ।

डोजी पैटर्न के विभिन्न प्रकार हैं और प्रत्येक की अपनी विशेषताएं हैं जो ट्रेडर्स को बेहतर निर्णय लेने में मदद कर सकती हैं।

यहाँ कुछ तीन प्रकार के Doji पैटर्न के बारे में बताया गया हैं |

1. GraveStone Doji Pattern 

gravestone dojiGravestone का मतलब होता है कब्र का पत्थर और यह पैटर्न कुछ ऐसा दिखता है।

अगर किसी चार्ट पर यह gravestone doji बन गया मतलब वह शेयर सीधा कब्र में जाने वाला है मतलब आगे गिरावट की संभावना है।

ग्रेवस्टोन डोजी एक रिवर्सल पैटर्न होता है जो आगे गिरावट का संकेत देता है।

इसमें open और close दोनों कैंडल के निचले हिस्से में होते हैं और नीचे कोई shadow नहीं होता है|

पैटर्न रिवर्सल की एक कंडीशन है कि ग्रेवस्टोन doji बनने से पहले पिछला मार्केट uptrend में होना चाहिए।

ग्रेवस्टोन डोजी से मार्केट की साइकोलॉजी समझना

ऊपर दिया हुआ चित्र देखें |

मार्केट खुलते ही रैली हुई पर कुछ समय बाद bulls की सब ताकत निकल गई क्योंकि अब इस पॉइंट पर बेचने वाले यानी sellers आने लगे।

फिर seller buyer से आगे निकल जाते हैं और स्टॉक की प्राइस नीचे जाने का दौर चालू हो जाता है।

उसके बाद सेलिंग होते-होते स्टॉक का दाम वापस उस जगह के आसपास पहुंच जाता है जहां पर मार्केट खुला था और वहीं पर जाकर के मार्केट बंद हो जाता है।

तो ऐसी दशा में नीचे कोई शैडो नहीं होगी या बिल्कुल छोटी सी होगी।

अब चलिए इसी बात को एक उदाहरण से समझते हैं|

candlestick chart pattern

यहां पर हमने उदाहरण के लिए TCS का स्टॉक लिया है और यह 5 मिनट का चार्ट है।

3555 से 3565 तक रैली होती है उसके बाद एक डोजी बनता है फिर एक और ग्रेवस्टोन दोजी फिर अगला एक रेड कैंडल कंफर्मेशन के लिए और उसके बाद टीसीएस का शेयर नीचे की ओर जाता है।

तो इसी तरह से आप किसी भी चार्ट पर gravestone doji को खोज सकते हैं, पर हां कंफर्मेशन लेना न भूलें नहीं तो आपका ट्रेड उल्टा पड़ सकता है।

2. Dragonfly Doji Pattern

dragonfly doji patternयह है अगला पैटर्न जो Gravestone Doji के बिल्कुल उलट काम करता है और इसका नाम है Dragonfly |

ड्रैगनफ्लाई का मतलब है पतंगा, जो ऊपर ही उड़ता रहता है ।

इसका मतलब है कि अगर चार्ट पर dragonfly doji पैटर्न बन रहा है तो आगे दाम और ऊपर जाने की संभावना है।

Dragonfly doji एक bullish reversal pattern होता है जो आगे तेजी का संकेत देता है |

इसमें open और close दोनों कैंडल के ऊपरी हिस्से में होते हैं और ऊपर की ओर कोई shadow नहीं होती है।

Dragonfly doji को सही से अप्लाई करने की एक कंडीशन यह होती है कि पिछला मार्केट downtrend में ही होना चाहिए।

ड्रैगनफ्लाई डोजी से मार्केट की साइकोलॉजी समझना

मार्केट खुलते ही नीचे की ओर गया पर कुछ समय बाद बेचने वालों की सब ताकत निकल गई क्योंकि अब इस पॉइंट पर खरीददार यानी buyers आने लगे हैं।

फिर खरीदने वाले बेचने वालों से आगे निकल जाते हैं और स्टॉक का दाम ऊपर जाने का दौर चालू हो जाता है ।

अब buying होते-होते स्टॉक का दाम वापस उस जगह पर पहुंच जाता है जहां से वह चला था और मार्केट यहीं पर जाकर के close हो जाता है।

तो ऐसी दशा में ऊपर की ओर कोई शैडो नहीं होगी या फिर बिल्कुल छोटी सी शैडो बनेगी।

अब चलिए इसी बात को हम एक उदाहरण से समझते हैं और फिर से TCS का 5 मिनट का चार्ट लेते हैं|

dragonfly candlestick pattern

इस चार्ट में 3885 से 3870 तक गिरने के बाद एक dragonfly doji बनता है ।

अगला एक ग्रीन कैंडल कंफर्मेशन और यह देखिए कि TCS का शेयर ऊपर की ओर जा रहा है।

तो इसी तरह से आप किसी भी चार्ट पर ड्रैगनफ्लाई दोजी को खोज सकते हैं, पर हां, कंफर्मेशन लेना न भूलें नहीं तो आपकी ट्रेड बिगड़ सकती हैं।

3. Rickshaw man / Long Legged Doji Pattern

rickshaw man doji pattern

Rickshaw man का मतलब रिक्शा चलाने वाला और आपने देखा ही होगा ठीक उसका पेडल बीच में होता है और इसी कारण से इस पैटर्न का आकार ऐसा पड़ा है।

रिक्शा मैन डोजी पैटर्न एक रिवर्सल पैटर्न तो है पर bullish या bearish यह नहीं बताया जा सकता है।

इस पैटर्न में ओपन और क्लोज बिल्कुल कैंडल के बीच में होते हैं और ऊपर और नीचे के शैडो करीब-करीब एक ही लंबाई के होते हैं।

जैसा मैंने आपको बताया कि यह एक रिवर्सल पेटर्न है तो यह दोनों तरफ जा सकता है मतलब ऊपर भी और नीचे भी।

इसलिए आगे का कंफर्मेशन लेना बहुत ही जरूरी हो जाता है अगर आपको सही ट्रेड लेना है तब।

रिक्शामैन / लॉन्ग लेग्ड डोजी पैटर्न से बाजार की साइकॉलजी समझना

मार्केट ऊपर की ओर जाता है फिर बेचने वाले आते हैं तब मार्केट नीचे आ जाता है|

अब buyers की एंट्री होती है और मार्केट फिर से ऊपर जाता है।

हर समय यही चलता रहता है और सही-सही कोई भी निर्णय नहीं होता है मतलब खरीदने वाले और बेचने वाले या तो एक ही संख्या में होते हैं या फिर करीब-करीब आसपास।

अब इसी बात को एक उदाहरण से समझते हैं और उसके लिए हम लोग फिर से TCS का 5 मिनट का चार्ट लेते हैं।

candlestick chart patterns

देखिए यहां पर टीसीएस के स्टॉक ने तेजी दिखाई पर टॉप पर जाकर के एक Rickshaw man Doji बनता है|

इसका मतलब कन्फ्यूजन का दौर शुरू हो जाता है और यहां पर बायर और सेलर में मैच ड्रा हो जाता है।

तो फिर यहां से आगे क्या होने वाला है?

तो आप अगले कैंडल का इंतजार करें और देखिए यहां अगले रेड कैंडल का कंफर्मेशन आता है और फिर TCS का स्टॉक नीचे की ओर|

पर यह तो कुछ भी नहीं है अभी आप आगे एक और बड़ा कन्फर्मेशन देखिए!

यह देखिए TCS यहां से ऊपर की ओर बढ़ता हुआ।

फिर यहां पर यह एक रिक्शामैन फिर ग्रेवस्टोन दोजी फिर एक red candle मतलब अब तो इसे गिरने से कोई नहीं रोक सकता है।

और देखिए अगले ही समय स्टॉक नीचे की ओर|

तो देखा आपने डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न की ताकत को।

यह बहुत ही मजबूत ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है जो अक्सर बहुत काम आता है।

और अंत में…

Doji कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेडर्स के लिए एक ऐसा बेहतरीन टूल है जो आने वाले मार्केट रिवर्सल की पहचान कर सकता है।

आपने पढ़ा कि doji पैटर्न के विभिन्न प्रकार हैं और हर एक की अपनी विशेषताएं हैं जो ट्रेडर्स को बेहतर निर्णय लेने में मदद कर सकती हैं। 

यहाँ ध्यान देनें वाली बात यह है कि ट्रेडर्स को अपने ट्रेड में में दोजी पैटर्न का उपयोग करते समय बाजार के संदर्भ पर भी विचार करना चाहिए |

उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि खाली एक डोजी पैटर्न बनने पर ही अपना अंतिम निर्णय न लें बल्कि कन्फर्मेशन के लिए हमेशा अन्य इंडिकेटर का भी उपयोग करें।

Doji पैटर्न को सही से समझकर और इसका सही उपयोग करके ट्रेडर्स बढ़िया फायदा कम सकते हैं |

आप हमें कमेंट कर के बताएं कि ये लेख आपको कैसा लगा और आप टेक्निकल पैटर्न्स में और क्या जानकारी चाहते हैं |

इस उपयोगी लेख को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

शेयर करें!

8 thoughts on “Doji Candlestick Pattern क्या होता है और इसका Use कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप इस पेज की सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते!

Scroll to Top