Financial Goal Planning कैसे करें [Live Demo]

क्या आपको पता है कि सही Financial Goal Planning कर के आप अपने जीवन की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं?

सभी के जीवन में कोई न कोई लक्ष्य यानि goals होते ही हैं और अगर इसी को पैसे से जोड़ दिया जाये तो यह बन जाता है वित्तीय लक्ष्य |

यहाँ सबसे जरूरी है जीवन के मुख्य फाइनेंसियल गोल्स को पहले से प्लान करना को सही ढंग से उसके लिए बचत करना |

आज का ये लेख थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें आज हम लोग goal planning और saving distribution के बारे में बात करेंगे।

इस लेख के अंत में एक वीडियो भी है जिसमें  एक डेमो दिया गया है कि कैसे आप हमारे financial calculator की मदद से आसानी से अपने Goals की Planning कर सकते हैं |

Financial Goal Planning कैसे करें?

financial goals planning

मेरे एक यूजर श्रीमान निमिष तिवारी जी ने मुझे मेल किया और मुझसे पूछा है कि उनकी 2 साल की एक लड़की है और उन्हें अपनी लड़की की शादी के लिए इन्वेस्टमेंट करना है ।

वह चाहते हैं कि लड़की के 25 साल होने पर जब वह शादी करें तब उन्हें उस समय कितने पैसे की जरूरत होगी और उन पैसों के लिए उन्हें कहां-कहां इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

हालांकि उन्होंने अपनी बहुत अधिक डिटेल्स तो शेयर नहीं की है जैसे कि वह हर महीने अधिकतम कितना निवेश कर सकते हैं और क्या वह इक्विटी में निवेश करना चाहेंगे।

ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकतर लोग इक्विटीज और स्टॉक मार्केट से दूर ही रहते हैं और वह अपना पैसा डेट इंस्ट्रूमेंट्स में ही लगाते हैं।

मुझे लगता है कि यह financial goal planning हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है |

यह बहुत अच्छी बात है कि निमिष जी ने तकरीबन 23 साल पहले ही यह प्लान बना लिया कि वह अपनी लड़की की शादी के लिए अभी से ही बचत करेंगे |

वैसे देखा जाए तो शादी के खर्चे लोगों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं |

जैसे आज की ही बात करें तो हो सकता है आप लड़की की शादी में एक करोड़ भी खर्च कर सकते हैं या हो सकता है आप उसकी शादी 15 या 20 लाख मैं भी पूरा कर ले।

हालांकि निमिष जी ने यह भी नहीं बताया है कि आज की दशा में वह कितना खर्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं।

खैर चलिए कोई बात नहीं इस चीज को निकालने के लिए हमें कुछ कैलकुलेशन करनी होगी और उसके लिए हम चलेंगे अपने कैलकुलेटर पेज पर।

यहाँ पर हम यह मान के चलते हैं कि आज की दशा में निमिष जी को 25 लाख की जरूरत होगी बेटी की शादी के लिए |

अब 25 साल होने पर जब वह अपनी बेटी की शादी करें तब उन्हें उस समय कितने पैसे की जरूरत होगी यह निकालने के लिए देखे यह वीडियो |

YouTube player
शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप इस पेज की सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते!

Scroll to Top